जिन्ना (Jinnah) को लेकर यूपी की सियासत (UP Politics) गर्मा गई है...बीजेपी (BJP) समाजवादी पार्टी (SP) पर हमलावर है..तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने बयान पर कायम है...और बीजेपी (BJP) को इतिहास पढ़ने की नसीहत दे रहे हैं..औरैया (Aourya) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सरदार पटेल (Sardar Patal) और जिन्ना की तुलना करने पर उनके ऊपर जोरदार तंज़ कसा...योगी ने साफ कहा जिन्ना भारत (India) की एकता को खंडित करने वाले हैं, जो लोग ये तुलना करने वाले हैं हम सभी को उनके प्रति सतर्क रहना होगा...सीएम योगी (CM Yogi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए SP प्रमुख अखिलेश यादव और ओपी राजभर (OP Rajbhar) पर जमकर निशाना साधा...पहले जिन्ना बयान...फिर माफिया मिलन...यही आज बहस का सबसे बडा मुद्दा बन गया है....जिस पर अपने मेहमानों का करेंगे चर्चा....उससे पहले आपको सुनाते हैं तीन बड़े बयान.... #SabseBadaMudda #UPElection2022 #Jinnah #AkhileshYadav