टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हराया. इन दो मैचों में बड़ी हार के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से एक तरह से बाहर ही हो गई थी. हालांकि इन दो हार के बाद भी टीम इंडिया को तीन मैच खेलने बाकी थे और इसमें टीम इंडिया की जीत भी पक्की थी, लेकिन इसके बाद भी उसे बाहर ही माना जा रहा था. लेकिन टीम इंडिया ने इन दो मैचों के बाद शानदार वापसी की और अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया. इतना ही नहीं इसके बाद अपने चौथे मैच में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हराया. बड़ी बात ये भी रही कि टीम इंडिया को जो 86 रनों का टारगेट मिला था, उसे भारतीय टीम ने मात्र 6.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. पहले दो मैचों में हार और उसके बाद दो मैचों में जीत के बाद भारतीयों के चेहरे खिल उठे. अब स्थिति ये है कि भारतीय टीम इस वक्त नेट रन रेट में सबसे ऊपर चल रही है. हालांकि प्वाइंट्स के मामले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें उससे आगे हैं, लेकिन टीम इंडिया ने नेट रन रेट के मामले में इन दोनों टीमों को पीट दिया है.