शीत लहर के बीच घाटी में रात का पारा शून्य से नीचे चला गया है। शरीर को कंपकंपा देने वाली ठंड का जनजीवन पर असर दिखने लगा है। इस बीच लेह न्यूनतम माइनस 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द रहा। कारगिल भी माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। जम्मू संभाग के भी कई हिस्सों में पारे में गिरावट आई है।
#MeteorologicalDepartment #coldattackin #Snowfall