घाटी में भारी बर्फबारी, लेह में -10 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

2021-11-06 172

शीत लहर के बीच घाटी में रात का पारा शून्य से नीचे चला गया है। शरीर को कंपकंपा देने वाली ठंड का जनजीवन पर असर दिखने लगा है। इस बीच लेह न्यूनतम माइनस 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द रहा। कारगिल भी माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। जम्मू संभाग के भी कई हिस्सों में पारे में गिरावट आई है।
#MeteorologicalDepartment #coldattackin #Snowfall

Videos similaires