WhatsApp ने 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर को किया अपडेट? अब आप जब चाहे तब डिलीट करें अपना भेजा हुआ मैसेज!

2021-11-06 1

WhatsApp अपने यूजर्स को जोड़े रखने के लिए बेहतरीन फीचर्स लाता रहता है और साथ ही पुराने फीचर्स को भी अपग्रेड करने की कोशिश करता रहता है। इसी कड़ी में WhatsApp अब अपने चार साल पुराने 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर को अपडेट कर रहा है।

WhatsApp के अपडेट से जुड़े फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफार्म WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में, एंड्रॉयड इंटरफेस पर ये फीचर नजर आता हुआ दिखाई देगा, साथ ही एक डायलॉग बॉक्स भी शो है जो यूजर्स को यह चुनने के लिए कहेगा कि क्या वे मेसेज को केवल अपने लिए या चैट में सभी के लिए डिलीट करना चाहते हैं।
#WhatsApp #WhatsApp_New_Update

Videos similaires