Kanpur Zika Virus: कानपुर (Kanpur) में जीका वायरस (Zika Virus) अब तेजी से पांव पसार रहा है. जीका वायरस का सोर्स क्या है इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है. इस बीच 24 घंटे में 25 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और जिला प्रशासन (District Administration) जीका वायरस को कंट्रोल करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, लेकिन वायरस आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है.
#KanpurZikaVirus #ZikaVirus #Denguecase