'कैप्टन ने साढ़े चार साल बोला, सिद्धू ने साढ़े चार मिनट में खोल दी पोल

2021-11-05 800

चंडीगढ़, 5 नवम्बर 2021। पंजाब से सियासी घमासान जारी है, राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अपनी नई पार्टी बनाने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस नेता लगातार विभिन मुद्दों पर कैप्टन को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में वन इंडिया हिंदी ने कांग्रेस नेता मिर्मल सिंह सिद्धू से बात की उन्होंने ने भी कैप्टन पर जमकर निशाना साधा। निर्मल सिंह सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी बनाने के बाद भी कांग्रेस के सहारे अपनी नैय्या पार लगाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए ही उन्होंने अपनी पार्टी के नाम में कांग्रेस लफ़्ज़ का इस्तेमाल किया। वहीं उन्होंने कहा कि कैप्टन ने साढे चार साल सिद्धू के ख़िलाफ़ बोला नवजोत सिंह सिद्धू ने साढे चार मिनट में ही कैप्टन की पोल खोल दी। आने वाले समय में कैप्टन सारी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी।

Videos similaires