दिवाली पार्टी में सलमान और यूलिया को इस हालत में देख सभी को हुई हैरानी

2021-11-05 32

दिवाली (Diwali)एक ऐसा त्योहार है जो हर किसी के लिए बेहद खास है. इसे सभी अपने- अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो बॉलीवुड स्टार्स कहा से पीछे रह जाते. सभी अपने घर पर दिवाली की पार्टी को अनोखे अंदाज में ऑर्गनाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. और काफी ज्यादा एंजॉय भी कर रहे हैं. वहीं  दिवाली की पार्टी प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने अपने घर पर रखी थी, जहां पर  बॉलीवुड के कई जाने माने सितारे चार चांद लगाने पहुंचे.
#Diwali #IuliaVantur #SalmanKhan #Bollywood

Videos similaires