बाबर और रिजवान ने बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, रोहित, धवन हुए पीछे
2021-11-04
7
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इस वर्ल्ड कप में धूम मचा कर रखी है. बात करें पहले मैच की तो जो शुरुआत से बाबर आज़म और रिजवान ने लय पकड़ी है, उसका क्या ही कहने. और अभी पिछले मैच में भी नामीबिया के खिलाफ जानदार खेल दिखाया है.