Today, Diwali, the festival of lights and lights, is being celebrated across the country, on this day Mahalaxmi and Ganesha are worshipped. Lamps are lit all around to welcome them, on this day people decorate their homes, on Diwali we do not lack in worship, yet on this day we have to take special care of some things, So that Maa Lakshmi is pleased and keeps her grace on us.
देशभर में आज दीपों और रोशनी का त्योहार Diwali मनाया जा रहा है , आज ही के दिन Mahalaxmi and Ganesha का पूजन होता है। चारों तरफ उनके स्वागत के लिए दीप प्रजवल्लित किए जाते हैं,इस दिन लोग अपने -अपने घरों की सजावट करते हैं, Diwali पर हम पूजा पाठ में कोई कमी नहीं रखते हैं फिर भी इस दिन हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न हों और हम पर अपनी कृपा बनाए रखें.
#Diwali2021 #FestivalOfLights