मंत्री समूह की रिपोर्ट और पत्रकारिता का Hall of Shame l NL Tippani Shorts

2021-11-10 5

एनएल टिप्पणी का पूरा एपिसोड देखने के लिए क्लिक करें: bit.ly/NLTippani52

केंद्र सरकार के मंत्रियों का एक समूह पिछले साल #Lockdown के दौरान कई बड़े पत्रकारों के साथ मीडिया के उस छोटे से हिस्से पर नियंत्रण करने की कवायद कर रहा था जो सरकार की नीतियों पर सवाल उठाता है. खास बात यह रही कि इस बैठक में #ArnabGoswami, #sudhirChaudhary, दीपक चौरसिया, राहुल कंवल, अमीश देवगन, अंजना ओम कश्यप, श्वेता सिंह, रूबिका लियाक़त, रोहित सरदाना जैसे तमाम सरकार समर्थक चेहरों को बुलाने के लायक नहीं समझा गया.

केंद्रीय मंत्रियों के समूह के साथ पत्रकारों की बैठक की आधिकारिक रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है. बैठक का एजेंडा था सरकार की रीतियों नीतियों की बढ़ चढ़ कर प्रशंसा करना. सरकार के आलोचक पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से कायदे से निपटना.

उस बैठक में शामिल कई पत्रकारों ने अपने ही बिरादरी यानी मीडिया की आजादी को घटाने के उपाय सरकार को सुझाए. आज की टिप्पणी में हमने उन तमाम पत्रकारों का एक हॉल ऑफ शेम तैयार किया है. एक-एक कर आप उनके नाम जानिए और साथ में सरकार को दिए उनके बहुमूल्य सुझाव भी जानिए.

To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/

Follow and engage with us on social media:
Facebook: https://facebook.com/newslaundry
Twitter: https://twitter.com/newslaundry
Instagram: https://instagram.com/newslaundry

Videos similaires