भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और इस वक्त एनसीए के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है. हालांकि इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी, लेकिन अब इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. टी20 विश्व कप के बाद वे अपना कार्यभार संभाल लेंगे. टीम इंडिया के अभी कोच रवि शास्त्री हैं, उनका कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है और पहले ही माना जा रहा था कि वे अब दूसरी बार कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं. इससे पहले जब टीम इंडिया ने वन डे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, तब भी राहुल द्रविड़ को ही हेड कोच बनाया गया था. अब वे पूर्णकालिक कोच होंगे.