Jallianwala Bagh: धरोहर को ध्वस्त करने वाला विकास l NL Saransh

2021-11-10 2

हाल ही में JallianwalaBagh में हुए नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. लेकिन इस नवीनीकरण ने इतिहासकारों और राजनेताओं के एक वर्ग को बुरी तरह से नाराज कर दिया. इस घटना से #HistoricalMonuments के स्थलों के नवीनीकरण या संरक्षण की बहस छिड़ गई है.

इतिहासकारों ने स्मारक में किये काम को इतिहास से छेड़छाड़ करार दिया है. साथ ही उनका कहना है कि आजादी की लड़ाई में एक #MartyrsMemorial के तौर पर यह जगह बेहद पवित्र और सम्मानीय है. इसका नवीनीकरण करना और इसे पर्यटक स्थल बनाने की कोशिश शहीदों का अपमान है.

Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social

Follow and engage with us on social media:
Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi
Twitter: https://twitter.com/nlhindi
Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/