हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभाओं के उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने पर सीएम जयराम ठाकुर ने अफसोस जताया है। उन्होंने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी इस पर आत्मावलोकन करेगी। हालांकि उन्होंने हार के लिए महंगाई के मुद्दे को विपक्ष के जोरशोर से उठाने को जिम्मेदार बताया। कहा कि पार्टी को जनता ने नहीं, बल्कि महंगाई ने हराया।