Salman Khan के अकेलेपन पर इस एक्टर ने कह दी बड़ी बात, सुनकर आप भी कहेंगे...

2021-11-03 2

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) आज भी अकेले हैं. उन्हें दिल देने वालों की फहरिस्त तो लंबी है. लेकिन उनका दिल अब तक किसी पर नहीं आया. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी शादी से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. लेकिन वो सच में शादी कर रहे हैं. ऐसा कभी नही हुआ. ऐसे में फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन वो कब शादी करेंगे और किससे करेंगे. ये कोई नहीं जानता. वहीं, अब सलमान के अकेलेपन को लेकर निर्देशक महेश मांजरेकर ने बड़ी बात कही दी है. बता दें कि महेश भाईजान की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के निर्देशक हैं. 
 #SalmanKhan  #MaheshManjrekar  #SalmanKhanMarriage  #MaheshonSalmanMarriage