#Ayodhya #DashrathMahal #SriRam #AyodhyaDashrathMahal
Ayodhya की जमीन पर Dashrath Bhawan सैलानियों और श्रद्धालुओं की आस्था का एक और केंद्र है। Dashrath Bhawan के बारे में ऐतिहासिक रूप से यह कहानी प्रचलित है कि यहां प्रभु श्री राम अपने भाइयों के साथ रहते और खेलते थे। इस भवन के विषय में कहा जाता है कि राजा दशरथ ने इसे अपने बच्चों के खेलने के लिए बनवाया था और उनके पैरों में धूल न लगे इसके लिए महल में मढ़ियां बिछाई गई थी।