टी20 विश्व कप 2021 में अपने दो शुरुआती मैच हारने के बाद टीम इंडिया का अब अगला मैच अफगानिस्तान से होना है. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन नवंबर को मैच होना है. ये मैच भी उसी दुबई इ्ंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है. भारतीय टीम हालांकि दो मैच हारकर सेमफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन फिर भी अभी संभावनाएं बची हुई हैं. अगर मगर, इफ और बट के चक्कर में मामला फंसा हुआ है. टीम इंडिया को अब अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे, साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी कि बाकी टीमें भी उसी के हिसाब से हारें और जीतें, ताकि छह अंक लेकर भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए. हालांकि ये सब कहने की बातें हैं, ऐसा हो जाता है तो इसे चमत्कार से कम नहीं माना जाना चाहिए.