PM Modi के प्रस्तावक Pandit Chhannulal Mishra की बेटी की Corona से मौत l NL Interview

2021-11-10 5

#PMNarendraModi के प्रस्तावक रह चुके पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की छोटी बेटी संगीता मिश्रा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में संगीता ने #UttarPradesh उत्तर प्रदेश में निजी अस्पतालों की मनमानी और भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी. पंडित जी की छोटी बेटी संगीता मिश्रा की कोविड से मौत हो गई. उन्हें #Varanasi के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परिवार ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि अस्पताल ने छह दिन तक मरीज़ का चेहरा देखने नहीं दिया और हर छोटी चीज़ के लिए भारी रक़म मांगी गई. नम्रता ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि दाखिले के समय डेढ़ लाख रूपए जमा कराए गए और एक भी दिन संगीता का चेहरा देखने नहीं दिया गया. अस्पताल ने इंजेक्शन, दवाइयां, पीपीई किट और यहां तक की परिवार को संगीता से मिलने देने के लिए पैसे मांगे हैं. जबकि अस्पताल ने मरीज़ के इलाज के खर्चे की कोई रसीद देने से मना कर दिया.

Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social

Follow and engage with us on social media:
Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi
Twitter: https://twitter.com/nlhindi
Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/