Punjab: बाबा केदार की शरण में CM Channi और Navjot Sidhu, जानें क्या है खास? | वनइंडिया हिंदी

2021-11-02 804

In the midst of reports of discord in Punjab Congress, senior leaders of Punjab Congress including CM Charanjit Singh Channi have reached Kedarnath Dham and visited Bholenath. Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu, and state in-charge Harit Chaudhary were also present. PM Modi is coming to Kedarnath Dham on November 05 for darshan. That is why this period of Congress leaders is considered special.

Punjab Congress में कलह की खबरों की बीच सीएम Charanjit Singh Channi समेत पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Kedarnath Dham पहुंचकर भोलेनाथ के र्दशन किये हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, और प्रदेश प्रभारी हरीत चौधरी भी मौजूद रहे. केदारनाथ धाम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे को लेकर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं PM Modi 05 नवंबर को Kedarnath Dham में दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसलिए कांग्रेस नेताओं का यह दौरान खास माना जा रहा है.

#Charanjit #KedarnathDham #Congress #Punjab