आज धनतेरस है... दिवाली से ठीक दो दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार पर सोना खरीदने की परंपरा है... सोना, जिसकी चमक आंखें चौंधियां जाती हैं....जिसके नाम से इंसान पिघलने लगता है,...जिसकी दीवानी साारी दुनिया है....धरतेरस पर इस पीली चमकीली धातू को हर इंसान खरीदना चाहता है....आज हम आपको सोने से जुड़े दस ऐसे फैक्ट बताएंगे... जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है....