आईपीएल 2021 को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बार फिर अपने नाम किया है. सीएसके अब तक चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है और हर बार महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के कप्तान रहे हैं. अब आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू हो गई है. बीसीसीआई ने दो नई टीमों के ऐलान के साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि अगले साल के लिए टीमें कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी. अभी तक माना जा रहा था कि सीएसके की टीम एमएस धोनी को हरहाल में रिटेन करेगी. लेकिन इस बीच सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने एक ऐसी बात बता दी है, जो अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाली है.