Up Election 2022 Mohammad Ali Jinnah: यूपी चुनाव में Jinnah पर राजनीति क्यों। Akhilesh Yadav Mohammad Ali Jinnah
#UPElection2022 #AkhileshYadavMohammadAliJinnah #JinnahUpElection
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र छेड़ कर नए विवाद की शुरूआत कर दी है। हरदोई जिले में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे अखिलेश यादव ने जिन्ना को आजादी का नायक बताया। अपने भाषण में उन्होंने जिन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आजादी के लिए संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि जिन्ना गांधी और पटेल की सोच एक ही थी।