Shahrukh Khan ने गौरी खान के लिए पत्रकार पर किया कटार से हमला, कह दी बड़ी बात

2021-11-01 173

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की जोड़ी हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ियों में से एक है. ये जोड़ी उनके बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद लगातार चर्चा में है. जहां कई लोग दोनों को सांत्वना दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी परवरिश पर भी सवाल उठा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको आर्यन खान (Aryan Khan) या उनसे जुड़ी कोई जानकारी नहीं देने वाले हैं. बल्कि हम शाहरुख और गौरी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं, जिसे शायद ही आपने सुना होगा #ShahrukhKhanNetWorth #ShahrukhKhanAge #ShahrukhKhanSister #AryanKhan #SharukhGauriLoveStory