बादशाह खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद थे, जिन्हें बीते 30 अक्तूबर को जमानत मिल गई हैं और वो मन्नत पहुंच गए हैं. आर्यन का जमानत का ऑर्डर आते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) कोर्ट पहुंची और आर्यन के लिए 1 लाख का जमानती बॉन्ड जमा कराया. लोगों ने जूही के इस कदम की खूब तारीफ की. लेकिन लोगों के मन में एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर जूही (Juhi Chawla) आर्यन के लिए जमानती क्यों बनी. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. #JuhiChawla #JuhiChawlaAryanKhan #JuhiChawlaShahrukhKhan #JuhiRelationWithShahrukh