प्रियंका गांधी का अमित शाह पर पलटवार, बोलीं - 'दूरबीन से नहीं दिखते अपराधी', चश्मा लगाकर देखें, पास में ही थे टेनी

2021-11-01 1,699

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी समर (Up election 2022) में नेताओं के बीच एक-दूसरे पर जुबानी तीर छोड़ने की शुरुआत हो चुकी है। ताजा वार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की ओर से हुआ है। रविवार यानी 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को सम्‍बोधित करते हुए प्रियंका ने अमित शाह (Amit Shah) पर सीधा हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि यूपी में अपराधियों को ढूढने के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं, चश्‍मे से ही मंच पर खड़े गृह राज्‍य मंत्री अजय सिंह टेनी नज़र आ सकते थे।

Videos similaires