दिल्ली में डेंगू ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड, लगातार बढ़ रहे हैं मामले

2021-11-01 33

डेंगू का डंक रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है। वीरवार को मिले 44 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 315 पहुंच गया है। इसके साथ ही डेेंगू का आंकड़ा 315 पहुंच गया है। इसके साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या का तीन का रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले वर्ष 2018 में डेंगू के 282 मरीज मिले थे। हालांकि पिछले 10 वर्षो के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2015 में सर्वाधिक 1140 मरीज सामने आए थे।
#delhidengue #Dengue #Viralfever #Dengueindelhi #Denguenews

Videos similaires