पाकिस्तान में दो माह पूर्व जनमाष्टमी के मौके पर सिंध प्रांत के संघार जिला स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बाद अब कोटरी कस्बे के पुराने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। अज्ञात लोग यहां देवी-देवताओं के गले में पहने हुए चांदी के तीन हाल और मंदिर की दान पेटी से करीब 25,000 रुपये नकद चुरा ले गए। इन लोगों ने ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया था।
#Pakistantemplevandalized #Imrankhan #Pakistanshivtemple