अमूमन हर ख़बर में धर्म, हिंदू-मुसलमान, पाकिस्तान, आतंकवाद तड़का लगाकर हुए खबरों को परोसना इनकी पहचान का एक हिस्सा है. हम बात कर रहे हैं #SudarshanNews चैनल के प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ #SureshChavhanke. चव्हाणके के ऊपर लगने वाले तमाम आरोपों में से एक महत्वपूर्ण आरोप है उनके
द्वारा फैलायी जाने वाली फर्जी ख़बरें. ऐसे तमाम मौके आए जब चव्हाणके के अपने Twitter handle के साथ ही #SudarshanNews के social media handle से भी #fakenews share की गईं.
इन परिस्थितियों के मद्देनजर हमने अपने समय के सबसे कट्टर हिंदुत्ववादी एंकर का साक्षात्कार करने का निर्णय लिया. साक्षात्कार #Newslaundry के कार्यकारी संपादक #AtulChaurasia ने किया.
Full interview: https://www.newslaundry.com/subscription-data/2020/01/16/nl-interviews-atul-chaurasia-in-conversation-with-suresh-chavhanke-sudarshan-news-full-interview
To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/