Health Tips: कहीं आप भी तो डेंगू के मच्छरों से नहीं घिरे, जल्द करें इसका पता

2021-10-31 25

आजकल डेंगू (Dengue) से बहुत लोग संक्रमित हो रहे है. कोरोना (Corona) महामारी का स्तर जैसे ही कंट्रोल में आया है दूसरी तरफ डेंगू का मामला बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि डेंगू संक्रमण एक खास किस्म के मच्छर (mosquitoes) के काटने से होता है. लेकिन इस मच्छर के काटने और सामान्य मच्छर के काटने में पता लगाना बेहद मुश्किल है. ऐसे में डेंगू से बचे रहने के कुछ उपाय ऐसे है जिनको अपना कर आप डेंगू से बचे रह सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तथ्य लाएं है जिनको जानकर आप खुद को डेंगू से बचा सकते हैं. 

Free Traffic Exchange