Kevadiya में बोले Amit Shah, कहा सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो सदियों तक अलख जगाता है

2021-10-31 1

गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अमित शाह ने कहा, आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को चाहता हूं- 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है'.
#AmitShah #SardarPatel birthanniversary #PMModi

Videos similaires