सर्दियों में खासतौर पर तापमान के ज्यादा कम होने पर त्वचा में सूजन की समस्या देखी जाती है। मेडिकली इसे चिलब्लेंस बीमारी कहते हैं जो छोटे बच्चों के अलावा विशेषकर अधिक उम्र के व्यक्तियों को होती है। इसमें शरीर के ऐसे अंग जो पूरी तरह से ढके नहीं होते और बार-बार कम तापमान के ज्यादा संपर्क में आते हैं उनमें कई दिक्कत होने लगती हैं। जैसे पैर, एड़ी, हाथों की अंगुलियां, नाक और कान खासकर प्रभावित होते हैं।
In winter, especially when the temperature is too low, the problem of swelling of the skin is seen. Medically it is called chilblains disease, which occurs in addition to young children, especially in older people. In this, such parts of the body which are not completely covered and are repeatedly exposed to low temperature, many problems start in them. Such as feet, heels, fingers of hands, nose and ears are especially affected.
#SkinSwealling #WinterHealthTips