ShahRukh Khan Son Aryan Khan Release: रिहाई से पहले Aryan ने जेल के दोस्तों से क्या बात की।
#AryanKhanRelease #AryanKhan #AryanKhanMannat
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए आज खुशी का दिन है. आज आर्यन खान को जेल से रिहाई मिल गई है. जेल के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जैसे ही आर्यन को पता चला कि आज उनको रिहा कर दिया जाएगा तो वो बेहद खुश हो गए और जेल में बने अपने दोस्तों से बात करने लगे. इतना ही नहीं अधिकारियों की मानें तो आर्यन ने अपने जेल के दोस्तों से काफी देर तक बात चीत की और उनसे अपनी रिहाई की खुशी भी साझा की.