चुनावी माहौल के बीच पटना से 300 किलोमीटर दूर रांची की सेंट्रल जेल में कैद लालू यादव ने'गोपालगंज टु रायसीना: माय पॉलिटिकल जर्नी' नामक किताब लिखी है. उन्होंने अपनी इस आत्मकथा के ज़रिये लोगों के बीच उपस्थिति दर्ज़ करायी है और अपने राजनीतिक सफ़र से लेकर देश की राजनीति से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को सामने लाये हैं. लालू यादव की किताब और वर्तमान राजनीति में प्रासंगिक बने रहने की उनकी ज़द्दोजहद को लेकर वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश जोशी ने राजनीतिक विश्लेषक अभय कुमार दुबे से बात की.
To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/