Uttar Pradesh चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि Amit Shah ने सदस्यता अभियान की शुरुआत आज से Lucknowसे कर दी है और प्रदेश में चार करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य भी रखा है। वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में शाह ने अवध क्षेत्र के शक्ति प्रभारियों और संयोजकों को बूथ जीत का मंत्र भी दिया। साथ ही प्रदेश में भाजपा के चार करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की। चुनावी मिशन पर पहुंचे अमित शाह का लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओं ने स्वागत किया।