IPL 2022 : श्रेयस अय्यर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स का छूटेगा साथ, अब कहां जाएंगे!

2021-10-29 8

टी20 विश्‍व कप 2021 के बीच आईपीएल 2022 की तैयारी की जा रही है. अगले साल का आईपीएल दस टीमों के साथ होगा. यानी दो नई टीमों की एंट्री होगी, वहीं जो आठ टीमें अभी खेल रही हैं, वे खेलती रहेंगी. इस बीच टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुट गई हैं. खबरें इस तरह की आ रही हैं कि टीमें अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. अब कुछ कुछ नाम सामने आ रहे हैं कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन कर रही हैं और किस खिलाड़ी को रिलीज कर रही है. हालांकि ये भी ध्‍यान रखना होगा कि खिलाड़ी रिटेन होगा या नहीं, इसका आखिरी फैसला खिलाड़ी को ही करना है, न कि टीम को. अब खबर ये सामने आ रही है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान रहे श्रेयस अय्यर दिल्‍ली कैपिटल्‍स का साथ छोड़ सकते हैं. हालांकि खुद श्रेयस अय्यर की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.