हरक सिंह ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को क्यों कहा 4 साल चाय पीने तक नहीं आए, जानिए सियासी मायने

2021-10-29 1

देहरादून, 29 अक्टूबर। उत्तराखंड में कैबिनेट मंंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की चर्चा और भाजपा के डेमेज कंट्रोल को लेकर सियासी दावों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के दावों पर भी हरक सिंह रावत ने एक बार फिर पानी फेरने का काम किया है। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ने तंज कसते हुए विजय बहुगुणा को कहा कि ​4 साढ़े 4 साल विजय बहुगुणा उनकी चाय पीने तक नहीं आए। संकेत साफ है कि हरक सिंह रावत अब विजय बहुगुणा से भी दूरी बना रहे हैं।

Videos similaires