सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth)का नाम आते ही आज भी लोगों की सांसे थम जाती हैं. दर्शक उनकी फिल्म को देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं अगर ये बात सामने आती है कि उनकी किसी फिल्म की तो उनके फैंस खुद को रोक नहीं पाते है. अब जैसे ही पता चला है कि मेगा स्टार की फिल्म मोस्ट अवेटेड अन्नात्थे' (Annaatthe)आने वाली है. जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.