एसीबी टीम ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन के घर पर किया सर्च ऑपरेशन, 10.42 करोड़ की मिली परिसम्पतियां
2021-10-28 109
आबूरोड। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड खंड के अधिशासी अभियंता रह चुके रमेशचंद बराड़ा के रीको कॉलोनी स्थित मकान, सरूपगंज स्थित एक निजी स्कूल समेत अन्य ठिकानों पर दबिश देकर परिसम्पति का ब्यौरा लिया।