बिना किसी झंझट के दिवाली से पहले करें घर की सफाई, काम आएंगे ये ट्रिक्स

2021-10-28 1

दिवाली( diwali) हिन्दुओं का सबसे प्रमुख त्योहार होता है. इस दिन के लिए लोग महीनों पहले से घर में अपनी अपनी तैयारियों में लग जाते हैं. दिवाली के लिए हर कोई उत्साह से भरा रहता है. लेकिन दिवाली( diwali) आने से पहले घर की महिलाओं के लिए ये दिन सबसे व्यस्त( busy) वाले दिन होते हैं. क्युकी दिवाली में घर की साज-सजावट से लेकर पकवान बनाने तक महिलाओ को फुर्सत नहीं मिलती. वही दिवाली से पहले घर की साफ़ सफाई भी महीनो पहले से शुरू हो जाती है. दिवाली(diwali) के लिए घर को साफ़ करना किसी पहाड़ को तोड़ने से काम नहीं होता. 
#newsnationtv, #diwali2021