क्या आप भी बचत न हो पाने से हैं परेशान , तो यें स्मार्ट तरीके बढ़ाएंगे आपका बैंक बैलेंस

2021-10-28 28

कभी कभी लोग अपने ज़रूरत से ज्यादा, जिसकी जरूरत नहीं है वो चीज़ें खरीदने में ज्यादा इंटरेस्ट(interest) रखते हैं. बाद में उन्हें उन चीज़ों का यूज़ नहीं रहता और फिर लगता है की जिस चीज़ की जरूरत थी वो चीज़ आपके पास है ही नहीं. तो इसलिए अपनी जरूरत की चीजें खरीदने पर ध्यान दें, न कि उन चीजों पर जो आपको चाहिए. उन चीजों पर खर्च क्यों करना जिनकी आपको जरूरत ही नहीं है, वो चीज़ आपको अच्छी लग रही है या सिर्फ आपका मन हो गया इसका ये मतलब नहीं की आप वो चीज़ खरीद लें.
#newsnationtv, #lifestyle, #bankbalance, #howtosavemoney

Videos similaires