#T20WorldCup #TeamIndia #BCCI
T20 विश्व कप शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि Team India इस कप की प्रबल दावेदार है पर टीम इंडिया ने आगाज कुछ निराशाजनक किया जिसके बाद से अब बहस छिड़ गई कि Semifinal में भी भारतीय टीम पहुंची या नहीं। इस बीच एक और खबर आई है और वह है कि आगामी 31 अक्टूबर को Newzealand के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने मिलेंगे।