Shah Rukh Khan’s manager Pooja Dadlani has been standing strong with the actor and his family in the ongoing Aryan Khan drug bust case. She is the one attending the bail hearings on behalf of the Khan family. Now NCB in its affidavit levels charges against Shah Rukh Khan's manager Pooja Dadlani. NCB claims Pooja Dadlani is influencing the witnesses.
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस ( Aryan Khan drug case) में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आज आर्यन खान की जमानत की सुनवाई का तीसरा दिन है. उम्मीद है कि आज आर्यन खान की बेल (Bail) पर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high Court) अपना फैसला सुना देगी. इसी बीच कई सेलेब्स आर्यन खान के सपोर्ट में आ गए हैं। वहीं इन सबके बीच NCB ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी (manager Pooja Dadlani) को तलब किया है। पूजा दललानी को जांच के लिए बुलाया गया है। एनसीबी का पूजा ददलानी पर आरोप है कि उन्होंमे गवाह को प्रभावित किया है। जानें कौन हैं पूजा ददलानी ।
#AryanKhan #PoojaDadlani #ShahrukhKhan #NCB