अक्सर हमें अपनी स्किन (skin) के साथ कुछ लाइट और ग्लो ( glow)लाने का मन करता है. आजकल लोगों की बिजी लाइफ( busylife) में अक्सर स्किन सादी और ड्राई( dry) रह जाती है. कभी-कभी स्किन को पैंपर ( pamper)करने का मन करता है, बस दिल चाहता है की स्किन में कुछ ऐसा हो जाये की स्किन को भी अच्छा लगने लगे और हमें भी. क्युकी स्किन को एक परफेक्ट फेस पैक,( face pack) मसाज देने से आप फ्रेश (fresh)महसूस करते हैं. आप भी सोच रहें होगें की ओफिस( office) से घर आने के बाद या पुरे दिन घर का काम करने के बाद स्किन को ट्रीट( treat) कैसे करें.
#newsnationtv, #lifestyle, #rosepetals, #skincare, #skinpack, #facepacks