मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चाहें तो लालू यादव मुझे गोली मरवा दे...और कुछ नहीं कर सकते । दरअसल नीतीश कुमार राजद नेता लालू यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि हम नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं। मुख्यमंत्री ने इसी बयान पर बेहद तल्ख भरे अंदाज में अपना रिएक्शन दिया। बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि वो कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan and Tarapur assembly by-elections) में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का ‘विसर्जन’ को सुनिश्चित करेंगे।