टी20 विश्व कप 2021 के पहले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पहली हार भारतीय फैंस दुखी तो बहुत हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली से आस है कि वे टीम को आगे आने मैचों में जीत दिलाएंगे. भारतीय टीम का अब अगला मैच न्यूजीलैंड से होना है, ये मुकाबला भी टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला. न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन भी देखने के लिए मिला है. ये मैच उसी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था. न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच से पहले भारतीय फैंस को उस मैच की याद आ जाती है, जो पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ. अब विराट कोहली और उनकी टीम के पास मौका है कि वे उस मैच का बदला लें, जब एमएस धोनी रन आउट हो गए थे और करीब करीब रोते हुए से मैदान से बाहर आए थे.