Raveena Tandon Connection with Kargil War: नब्बे के दशक में बॉलीवुड (Bollywood) में मस्त-मस्त गर्ल (Mast-Mast Girl) के नाम से मशहूर रविना टंडन (Raveena Tandon) की शोहरत ना सिर्फ भारत बल्कि सरहद पार पाकिस्तान (Pakistan) में भी फैली थी। आलम ये था कि 1999 में हुए कारगिल युद्ध (Kargil War) के वक्त जब भारत (India) ने पाक फौज (Pakistan Army) से अपने शहीद सैनिकों के शव मांगे तो बदले पाकिस्तान सेना के अफसरों ने कहा कि शव चाहिए तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रवीना टंडन (Ravina Tandon) के हमारे यहां भेजो। भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तानियों की मांग को मानते हुए माधुरी और रविना भेजी जरूर, मगर जानलेवा मिसाइलों (Missile) की शक्त में। क्या था वो पूरा किस्सा रविना टंडन के जन्मदिन (Raveena Tandon Birthday) के मौके पर आइये जानते हैं, जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में।