A lot is happening at the same time in the cruise drugs case. After Aryan Khan, Bollywood actress Ananya Pandey is on the radar of Narcotics Control Bureau. Ananya has been questioned for six and a half hours in two days. Aryan and Ananya have a chat on WhatsApp regarding drugs. Reports in the media claim that some new chats have surfaced between Aryan and Ananya in their hands, in which not only are they talking about drugs, but it is also evident that Aryan had arranged drugs from Ananya.
क्रूज ड्रग्स केस में एकसाथ बहुत कुछ हो रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर आर्यन खान के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं। अनन्या से दो दिनों में सवा 6 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। आर्यन और अनन्या के बीच ड्रग्स को लेकर वॉट्सऐप पर चैट हुई है। मीडिया में आई रिर्पोटस का दावा है कि उनके हाथ आर्यन और अनन्या के बीच कुछ नए चैट्स सामने आए हैं, जिनमें न सिर्फ ड्रग्स को लेकर बातचीत है, बल्कि यह भी जाहिर हो रहा है कि आर्यन ने अनन्या से ड्रग्स अरेंज करवाए थे।
#AryanKhan #AnanyaPanday