7090 करोड़ में संजीव गोयनका ने खरीदी IPL की लखनऊ टीम, अहमदाबाद को विदेशी कंपनी ने खरीदा

2021-10-26 704

IPL New Team Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 10 टीमों के खेलने का रास्ता साफ हो गया है। दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई, जिसमें अहमदाबाद (Ahmedabad Team) और लखनऊ (Lucknow Team) का नाम तय हुआ है। बीसीसीआई को इन दो टीमों से 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है, जो उम्मीद से काफी ज्यादा है। लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ग्रुप (Sanjeev Goenka Group) की ओर से 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, पहले भी वह आईपीएल में राइज़िंग पुणे जाइंट्स (Rising Pune) को खरीद चुके हैं। जबकि अहमदाबाद के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है, जो कि विदेशी कंपनी सीवीसी ग्रुप (CVC Group) ने लगाई है।