तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तंज, बोले- जो सीएम अपने विधायकों को रोक नहीं सका, वह किस आधार पर मांग रहा है वोट

2021-10-26 139

Bihar By Elections: बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान के विधायक को कभी भी कुशेश्वरस्थान के बारे में चर्चा करते नहीं सुना। इस बार राजद के प्रत्याशी को चुनकर भेजिए। ये जब जाएंगे तो आपकी आवाज को बुलंद करेंगे। समस्याओं का अंत होगा। सरकार को घेरकर आपका काम कराएंगे। भाजपा वाले, नीतीश जी पहले कहते रहते थे महंगाई डायन। उस समय महंगाई डायन लगती थी। अब जब इतनी महंगाई है तो महबूबा लग रही है। हमने पिछले चुनाव में कहा था हमारी सरकार बनेगी तो दस लाख रोजगार देंगे।