इस दिवाली पटाखे जलाने से पहले 100 बार सोच लें... आपके साथ हो सकता है ये ...

2021-10-26 13

कोरोना वायरस( CORONA VIRUS) के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन से कई तरह के नुक्सान हुए हैं तो वहीं कुछ तरीकें के फायदे भी हुए हैं. कोरोना वायरस से लोकडाउन लगने के बाद लोगों को असली प्रकृति देखने को मिली , हवा और आसमान दोनों साफ़ दिखे , खासतौर पर दिल्ली( DELHI ) का आसमान, हवा साफ हो गई थी. ऐसा भले ही कुछ समय के लिए था लेकिन दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए यह एक नया और बेहद खूबसूरत और शांति भरा लम्हा था. लेकिन कहते हैं की कुछ अच्छे दिन ज्यादा देर तक नहीं रहते वैसे ही प्रकृति का साफ़ रहना भी था.#newsnationtv #DIWALI2021 #Firecrackers

Videos similaires