T20 World Cup 2021 : विश्‍व कप के बाद इनका करियर हो जाएगा खत्‍म!

2021-10-25 176

टी20 विश्‍व कप 2021 का संग्राम शुरू हो गया है. टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में पाकिस्‍तान से मुंह की खानी पड़ी है. विश्‍व कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम पाकिस्‍तान से हारी है. हालांकि ये पहला ही मैच था और आगे भी टीम इंडिया को मैच खेलने हैं, अगर भारत आगे के मैच जीता है तो न केवल सेमीफाइनल में जाने की संभावना बनी रहेगी, बल्‍कि फाइनल में जाने और विश्‍व कप जीतने की उम्‍मीदें भी जागी रहेंगी. टीम इंडिया जिस जोश और जूनुन के साथ मैच में उतरी थी, मैच खत्‍म होते होते वो जोश खत्‍म सा हो गया. साथ ही पहले ही मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसमें भारतीय टीम की कई कमियां भी उजागर हो गई हैं. अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो मुश्‍किलें बढ़ सकती हैं. 

Videos similaires